भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कछुआ / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम बच्चे डरते कछुए से,
पर हम से दर्ता कछुआ।
छूए अगर कोई तो झटपट
मुंह अंदर करता कछुआ।

ढीलमढील अंग हैं सारे,
पत्थर-सी हैं पीठ मगर!
इतना सुस्त, चले दो मोटर
दिन-भर चलता रहे अगर!