भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कज्जल के कूट पर दीप शिखा सोती है कि / अज्ञात कवि (रीतिकाल)

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:09, 1 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कज्जल के कूट पर दीप शिखा सोती है कि ,
श्याम घन मँडल मे दामिनी की धारा है ।
भामिनी के अँक मे कलाधर की कोर है कि ,
राहु के कबँध पै कराल केतु तारा है ।
शँकर कसौटी पर कँचन की लीक है कि ,
तेज ने तिमिर के हिये मे तीर मारा है ।
काली पाटियोँ के बीच मोहनी की माँग है कि ,
ढ़ाल पर खाँड़ा कामदेव का दुधारा है ।


रीतिकाल के किन्हीं अज्ञात कवि का यह दुर्लभ छन्द श्री राजुल महरोत्रा के संग्रह से उपलब्ध हुआ है।