Last modified on 14 दिसम्बर 2011, at 22:17

कड़ी अनुभूतियों के स्वर / रमेश रंजक

पानी काटता है जिस तरह पत्थर
काट दूँगा वह अँधेरा
जो कि बरसों से पड़ा है
ज़हर के भीतर
पानी काटता है जिस तरह पत्थर

हर घड़ी, हर दिन, थकन के पार
तेज़ करता हूँ निरन्तर रोशनी की धार

क्या हुआ? यदि चाल है मन्थर
पत्थर काट दूँगा
जो पड़ा है जहन के भीतर

इन कड़ी अनुभूतियों के स्वर
कितने मृदुल हैं—
जानकर हैरान होता हूँ
सत्य तो यह है कि उतनी देर ही
इन्सान होता हूँ

चाहता हूँ मैं
समूचे दिन रहूँ इन्साँ
और घबरा जाएँ मेरी मौत के अक्षर