Last modified on 4 अगस्त 2009, at 22:53

कण्हपा / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 4 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKRachnakaarParichay |रचनाकार=कण्हपा }} कण्ह, कान्ह, कण्हपा अथवा कृष्णपाद एक ही ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कण्ह, कान्ह, कण्हपा अथवा कृष्णपाद एक ही व्यक्ति के नाम हैं। किंवदंतियों के अनुसार ये मत्स्येन्द्रनाथ और तंतिपा के गुरुभाई थे। घंटापाद के शिष्य कूर्मपाद की संगति में आकर उनके शिष्य बन गए थे। ये कापालिक मतावलंबी थे। इनका समय 10 वीं शताब्दी मानते हैं। डॉ. शहीदुल्ली इन्हें और पीछे 750 वि. में रखते हैं। इनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि बिहार-बंगाल में कहीं रही होगी। कण्हपा के दोहे और चर्यापद मिलते हैं। दोहों का विषय बौध्द तंत्र और योग है। सिध्दों की परंपरा में इन्होंने गुह्म पारिभाषिक शब्दों के प्रतीकों का प्रयोग कर तंत्र और योग की बातें कही हैं।