भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कतराता रहा जिनसे / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:36, 11 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भरी दुपहरी निकला घूमने
धूप बेइंतहा चमकदार थी
दूर तक कोई पशु ऑंख से नहीं गुजरा
जलाशय की चमकती ऑंखों ने मुझे पुकारा
कि इस तरह कोई और पुकार जीवन में नहीं थी

फॉंदता झाडियां मैं उधर जा पहुंचा
मटमैल पत्‍थरों में एक गोह थी
जो केंकड़े से खेल में व्‍यस्‍त थी
अपनी भूख से कदाचित संतुष्‍ट इतनी कि
पास पड़े घडियाल के अंडों से लापरवाह

यहां तक अपने होने से बेपरवाह-बेतकल्‍लुफ
वह बस डूबी थी अनोखे राग में
उसकी देह मुझे आकर्षक लगी पहली बार
केंकड़े के चित्‍तेदार सलेटी रंग पर
जीभ कुछ ऐसे घूम रही थी मानो
उतारती हो पीठ के बदरंग रंग

एक जो जुगुप्‍सा थी बचपन से कुछ रंगों से
जाती रही मेरे भीतर से
मुझे ज्‍यादा जरूरी लगे वे रंग सृष्टि के
कतराता रहा जिनसे अब तक
जी भरके देखी मैंने केंकड़े की देह आज
मन भरके डूबा रहा आज मैं गोह में