भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कदम आते हैं / विजयशंकर चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:11, 9 जुलाई 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कदम आते हैं घिसटते हुए
लटपटाते हुए कदम आते हैं

कदम आते हैं बूटदार
खड़ाऊदार कदम आते हैं

कदम आते हैं लहराते हुए
डगमगाते हुए कदम आते हैं

कदम आते हैं सधे हुए
ठहरे हुए कदम आते हैं

कदम आते हैं जमीन पर जमते हुए
जमीन पर जमते हुए कदम जाते हैं।