Last modified on 9 जुलाई 2019, at 21:44

कपट-कथा / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:44, 9 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


बरसों से अपनापन ओढ़े
वे सब तो बेगाने निकले।

जिनके मन में दग़ा भरी थी
हमें वफ़ा समझाने निकले।

अधरों से मधु झरा आज तक
हमको ज़हर पिलाने निकले।

कपट-कथा जो रहे बाँचते
वही हमें भरमाने निकले ।


धूल नहीं थे जो इस पथ की
पर्वत से टकराने निकले।

आस्तीन में रहे जो छुपकर
हमको सबक सिखाने निकले।

आग लगाकर मेरे घर में
अपना फ़र्ज़ निभाने निकले।