भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कपड़े / सरोज कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:10, 24 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोज कुमार |अनुवादक= |संग्रह=सुख च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह कुर्ता
अच्छा नहीं लगता था मुझे
लेता रहा मैं उसे
घरू उपयोग में!

एक दिन मिश्रा आया था,
कुर्ते को देखकर
तारीफ में पूछता रहा-
कब लिया, कहाँ से लिया
कितने में लिया!

वह कुर्ता मुझे
आज भी अच्छा नहीं लगता है
पर इन दिनों
बाहर खूब पहनता हूँ!

कपड़े
अपने लिए कौन पहनता है!