भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कबूतर / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब देखो गर्दन मटकाते,
गुटर-गुटरगूँ गीत सुनाते।
दाना डालो, झटपट आते,
पास पहुँचते ही उड़ जाते।

रहते मिलकर सभी कबूतर,
नहीं झगड़ते कभी कबूतर।