भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी उम्र कभी वज़न ये बताओ कि क्या हो तुम / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:49, 10 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> कभी उम्र …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी उम्र कभी वज़न ये बताओ कि क्या हो तुम
मेरे लिए तो अब भी कोई ताज़ा गुलाब हो तुम

ये और बात है कि झुक गई कमर चलते चलते
मेरे लिए तो अब भी सफ़र का आग़ाज़ हो तुम

फ़ेर कर मुँह जो रुक जाये वो है कम जर्फ़
आसमाँ भी पड़े कम मेरी वो परवाज़ हो तुम ।

"शम्स" तेरी श्रद्धा में पड़े हों कितने भी खम
देख मेरी चश्मे मौहब्बत से ऐसा आफ़ताब हो तुम ।


रचनाकाल: 16.06.2010