Last modified on 6 मार्च 2020, at 10:43

कभी घर से बाहर भी आकर तो देखो / कुसुम ख़ुशबू

कभी घर से बाहर भी आकर तो देखो
ज़माना है क्या आज़माकर तो देखो

तबस्सुम तुम्हारे भी लब चूम लेना
किसी ग़मज़दा को हंसाकर तो देखो

तुम्हें इक अनोखी ख़ुशी सी मिलेगी
किसी के कभी काम आकर तो देखो

 महब्बत की बातें बहुत हो चुकी हैं
वतन का भी अब गीत गाकर तो देखो

 उड़ानों के क़िस्से सुनाएगा ख़ुशबू
किसी टूटे पर को उठाकर तो देखो