भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी चेहरा नहीं देखा मगर देखा सा लगता है / अशोक रावत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 3 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक रावत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी चेहरा नहीं देखा मगर देखा सा लगता है,
कोई रिश्ता नहीं उससे मगर अपना सा लगता है.

मुझे जब धूप लगती है तो वो लगता है साये सा,
मुझे जब प्यास लगती है तो वो दरिया सा लगता है.

कहीं भी हो उसे मैं दूर से पहचान लेता हूँ,
वो तारों से भरे आकाश में चन्दा सा लगता है.

जहां तक सोच की हद है वहाँ से भी बहुत आगे,
मेरे एहसास में वो दूर तक बिखरा सा लगता है.

वो मेरी धमनियों में बह रहा है एक मुद्दत से,
कभी यमुना सा लगता है कभी गंगा सा लगता है.

उसे महसूस करना है सुबह की रौशनी में यूँ,
कि जैसे फूल कोई ओस में भीगा सा लगता है.

उजाले की विरासत को समेटे अपनी आँखों में,
वो सूरज को विदा देती हुई संध्या सा लगता है.

न बिंदी में, न बिछुओं में,महावर में न मेंहदी में,
वो सारी वासनाओं से अलग मीरा सा लगता है.