भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी निगाह में कोई सवाल था ही नहीं / अमित गोस्वामी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:22, 11 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमित गोस्वामी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी निगाह में कोई सवाल था ही नहीं
जुदा भी होंगे, कभी ये ख़याल था ही नहीं

जो तू नहीं, तो तेरी याद साथ थी, कि मुझे
ये इम्तियाज़−ए−फ़िराक़−ओ−विसाल1 था ही नहीं

सभी थे अश्क फ़िशाँ2, सब के सब थे शिकवा ब लब
किसी में मेरी तरह ज़ब्त−ए−हाल था ही नहीं

ये मेरी ग़ज़लों की शोहरत, ये नाम, ये इनआम
तेरा जमाल था, मेरा कमाल था ही नहीं

थी ज़िन्दगी बड़ी हमवार, तुझसे पहले तक
ये मसअला−ए−उरूज−ओ−ज़वाल3 था ही नहीं


1. मिलन और जुदाई का भेद 2.आँसू बहाने वाले 3.उठने और गिरने की समस्या