Last modified on 21 दिसम्बर 2015, at 15:04

कमाल की औरतें ३६ / शैलजा पाठक

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 21 दिसम्बर 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो हर रात
कागज़ की एक नाव बनाती है
और रखती है
बिस्तर पर

वो कौन सी नदी है
जिसमें डूबने से डरती है
और बचने के लिए
लेती है सहारा
उस कागज़ की नाव का

अबूझ रातें होती हैं
डूब कर खोने का डर होता है
और बचा पाने की
कोशिश...इतनी सी।