Last modified on 15 सितम्बर 2011, at 22:53

करम कर तू ख़ुदा को/ गोपाल कृष्‍ण भट्ट 'आकुल'

Gopal krishna bhatt 'Aakul' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:53, 15 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

साँचा:KKGloabal

करम कर तू ख़ुदा को रहमान लगता है।
कोई ना ति‍रा मि‍रा जो मि‍हरबान लगता है।
यही पैग़ाम गीता में हदीस में है पाया,
ग़ुमराह कि‍या हुआ वो इनसान लगता है।
आदमी आदमी की फ़ि‍तरत में क्‍यूँ है फ़र्क़,
सबब इसका सोहबत औ खानपान लगता है।
ति‍री नज़र में क्‍यूँ है अपने पराये का शक़,
इक भी नहीं शख्‍़स जो अनजान लगता है।
उसने सबको एक ही तो दि‍या था चेहरा,
चेहरे पे चेहरा डाले क्‍यों शैतान लगता है।
कौनसी ग़लती हुई इसे क्‍या नहीं दि‍या,
ख़ुदा इसीलि‍ए हैराँ औ परीशाँ लगता है।
उसकी दी नैमत है अहले ज़ि‍न्‍दगी 'आकुल'
जाने क्‍यूँ कुछ लोगों को इहसान लगता है।