Last modified on 18 अप्रैल 2019, at 17:27

कलकत्ता बदला लेना जानता है / मुरारी मुखोपाध्याय / कंचन कुमार

जूठन के लालच में
घिनौने सियारों के झुण्ड ने
तुम्हारे मज़बूत सीने पर उकेरा था
कलंक का निशान ।

फिर भी अभिमान भरे सीने में
छिप-छिपकर धीरे-धीरे
जमने लगा गुस्सा, नफ़रत, मज़बूती से ।

मज़दूरों का कलकत्ता है यह
कलकत्ता जानता नहीं है
माफ़ करना ।

शपथ आग हो गई
फैली बदले की चिंगारी
चारों दिशाएँ लाल हो गईं
लाल-लाल परचमों से ।

कलकत्ता
रोता नहीं है,
कलकत्ता बदला लेना जानता है ।

1972
मूल बांग्ला से अनुवाद : कंचन कुमार