Last modified on 17 जुलाई 2015, at 21:18

कलमघिस्सू पत्रकार / अमिताभ बच्चन

जैसे कि हम क़लमघिस्सू पत्रकार हैं
जैसे कि बातें बनाकर हम भरते हैं अपना पेट
जैसे कि क़लम घिसने के लिए
हमारे पास कई तकिया क़लाम हैं
जैसे कि हालात अभी बेकाबू नहीं हुए
जैसे कि चीज़ें दुरूस्त करने के लिए अभी हमारे पास वक़्त है
जैसे कि अभी जून ही गुज़रा है जुलाई अगस्त बाक़ी हैं
जैसे कि सितम्बर तक कर सकते हैं इन्तज़ार
जैसे कि याद करो पिछले साल भी हमने धोखा खाया था
जैसे कि अभी कुछ कहना जल्दीबाज़ी होगी
जैसे कि अभी सूरत बदल सकती है
जैसे कि लम्बा वक़्त पड़ा है
जैसे कि हमारा देश बहुत बड़ा है
जैसे कि औसत बुरा नहीं है
जैसे कि अनिश्चितता बनी हुई है
जैसे कि हालत सुधर भी रही है
जैसे कि संकेत बुरे नहीं हैं
जैसे कि नुक़सान की भरपाई की पूरी उम्मीद है
जैसे कि नुक़सान भी इतना बड़ा और घातक नहीं है
जैसे कि डरने की कोई बात नहीं है
जैसे कि संकट का सामना करना इतना मुश्किल भी नहीं होगा
जैसे कि कुछ लोग नाराज़ हो सकते हैं
जैसे कि अंत में नतीज़ा अच्छा ही आएगा
जैसे कि दौड़ रही है गाड़ी पटरी पर
दौड़ रही है गाड़ी कलमघिस्सू पत्रकार की