भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलासूरमा सदायश: प्रार्थी / संजय चतुर्वेद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कातिक के कूकुर थोरे थोरे गुर्रात

थोरे थोरे घिघियात फँसे आदिम बिधान में ।

थोरे हुसियार थोरे थोरे लाचार

थोरे थोरे चिड़िमार सैन मारत जहान में ।

कोऊ भए बागी कोऊ कोऊ अनुरागी

कोऊ घायल बैरागी करामाती खैंचतान में

जैसी महान टुच्ची बासना के मैया बाप

सोई गुन आत भए अगली सन्तान में ।