भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कल और आज / नागार्जुन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रचनाकार: नागार्जुन

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~

अभी कल तक

गालियॉं देती तुम्‍हें

हताश खेतिहर,

अभी कल तक

धूल में नहाते थे

गोरैयों के झुंड,

अभी कल तक

पथराई हुई थ‍ी

धनहर खेतों की माटी,

अभी कल तक

धरती की कोख में

दुबके पेड़ थे मेंढक,

अभी कल तक

उदास और बदरंग था आसमान!


और आज

ऊपर-ही-ऊपर तन गए हैं

तुम्‍हारे तंबू,

और आज

छमका रही है पावस रानी

बूँदा-बूँदियों की अपनी पायल,

और आज

चालू हो गई है

झींगुरो की शहनाई अविराम,

और आज

ज़ोरों से कूक पड़े

नाचते थिरकते मोर,

और आज

आ गई वापस जान

दूब की झुलसी शिरायों के अंदर,

और आज बिदा हुआ चुपचाप ग्रीष्‍म

समेटकर अपने लाव-लश्‍कर।