Last modified on 19 जनवरी 2009, at 02:16

कल लिखूंगा / मोहन साहिल

प्रकाश बादल (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:16, 19 जनवरी 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहन साहिल |संग्रह=एक दिन टूट जाएगा पहाड़ / मोहन ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सह लूँ आज का दिन और
आने वाली रात का भय ज़्यादा है बीती रात से
 सुना है तूफान आज भी आएगा
सूरज आज भी लटकाया जाएगा कुछ पल
पश्चिम की चोटी पर
चाँद को उगते हुए कई घाव लगेंगे
सब दृश्य मुझे ही देखने पड़ेंगे नंगी आंखों
मातम होगा आज की रात भी
गीदड़ सहला रहे हैं गले
झाड़ियों में दुबके
सभा आज भी नहीं बैठेगी
बरगद रोएगा अकेला
पागल मेहरू लहराएगा मुट्ठियाँ
नहीं सुनेगा कोई उसकी आपबीती
माथे फटेंगे मंदिर की सीढ़ियों पर
अंधा शौंकिया लाठी पटक-पटक कर
कस्बे को जगाने का प्रयास करेगा
किसी हॉरर शो को देखकर
भूत-भूत चिल्लाएंगे बच्चे
यह क्यों हो रहा है, कल लिखूंगा तुम्हें
आज मुझे भेजने हैं
एक हत्या और कुछ बलात्कारों के समाचार।