Last modified on 20 मार्च 2017, at 17:01

कविता / ब्रजेश कृष्ण

कविता एक छोटा सा इंकार है
एक हस्तक्षेप
चट्टान में चेहरे की तलाश,
जीने की एक जिद
या एक खिड़की
मैं ठीक-ठीक नहीं जानता
क्या है मेरे लिए कविता?

इस सदी के खत्म होने में
सिर्फ तीन वर्ष बचे हैं
मेरे लिए इतनी खुशी कम नहीं
कि मैं खड़े होकर
घोषित कर सकता हूं।
कि लोगो! मत डरो
अगली सदी से,
कविता कुछ हो या न हो
मगर जाती हुई सदी का
आखिरी बयान
हर्गिज नहीं है कविता।