Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 14:25

कवि राजेश की स्मृति / सैयद शहरोज़ क़मर

कवि राजेश शर्मा की स्मृति में

आसमान को ठेंगा दिखाने के
मुग़ालते में इमारत

बोधगयामें ज़ब्त नर-कंकाल की
जीवित प्रदर्शनी

'एक कवि गिरकर मर गए'
साक्षी समय ने कहा
नहीं !! वे सहस्त्रों मरकर गिरे।

10.08.1997