Last modified on 12 दिसम्बर 2023, at 20:59

कहानी में बच्चे / हरीशचन्द्र पाण्डे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:59, 12 दिसम्बर 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पहले कहानियों में बच्चे
अक्सर अपनी नानी के घर जाया करते थे

बाद में वे
दादी के घर जाने लगे

अब तो अपने माँ-बाप के घर जाने लगे हैं बच्चे
आगे किसी एक के घर अवश्य जाएँगे वे

कहानी में बच्चे बचे रहे तो ।