एक डूब रहे नाविक की टोपी
लहरों में झलक रही थी
अकाल काल में
फेंक दी गई किसी रोटी की तरह
जब लोग भूख से मर रहे हों।
यही युद्ध था।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
एक डूब रहे नाविक की टोपी
लहरों में झलक रही थी
अकाल काल में
फेंक दी गई किसी रोटी की तरह
जब लोग भूख से मर रहे हों।
यही युद्ध था।
अंग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय