Last modified on 29 सितम्बर 2018, at 11:10

कहा मोम ने ये पिघलते पिघलते / अजय अज्ञात

 
कहा मोम ने ये पिघलते-पिघलते
रफ़ीक़़ेसफ़र हैं अदलते-बदलते

बहुत देर कर दी दयारेफ़लक में
सुनहरी प्रभा ने निकलते-निकलते

पहुंच ही गए हैं निकट मंज़िलों के
क़दम रफ़्तारफ़्ता‚ संभलते-संभलते

नहीं क्यों है थकती शबोरोज़ आख़िर
जबां आप की विष उगलते-उगलते

चले आइएगा कभी बाग़े-दिल में
किसी रोज़ यूं ही टहलते-टहलते

‘अजय' इन पुरानी बुरी आदतों को
समय तो लगेगा बदलते-बदलते