Last modified on 28 सितम्बर 2011, at 04:37

कहीं पढा था / नवनीत पाण्डे

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:37, 28 सितम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहीं पढा था
जिस तरह मर जाते हैं
बीमार-कमज़ोर बच्चे
मर रहे हैं शब्द कविता में
इतना गर्म
और लचीला कर दिया है माहौल
बाज़ारों ने
कि अखबारी समाचार
फंतासी किस्सागोई
होने लगी है कविता
बच्चे ने लिखे
सुलेख की अभ्यास पुस्तिका में
लिखावट सुधारने के लिए कुछ षब्द
गर्व से घोशित कर दिया गया
बेटे ने लिखी है कविता।