भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़तर दिया / जेन्नी शबनम

Kavita Kosh से
Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 8 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जेन्नी शबनम |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem>क्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या-क्या न क़तर दिया
कभी सपने
कभी आवाज़
कभी ज़िंदगी
और तुम हो कि
किसी बात की क़द्र ही नहीं करते
हर दिन एक नए कलेवर के साथ
एक नई शिकायत
कभी मेरे चुप होने पर
कभी चुप न होने पर
कभी सपने देखने पर
कभी सपने न देखने पर
कभी तहजीब से ज़िंदगी जीने पर
कभी बेतरतीब ज़िंदगी जीने पर
हाँ, मालूम है
सब कुछ क़तर दिया
पर तुम-सी बन न पाई
तुम्हारी रंजिश बस यही है !

(मार्च 1, 2013)