भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क़स्बे की साँझ / राजेन्द्र गौतम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 28 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेन्द्र गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीपल, बरगद, नीम ये
सब गूलर के फूल
चौरस्ते
अब झूलते
थूहर और बबूल ।

हैण्डल पर
ख़ाली टिफ़िन
घर को चले मुनीम
आसमान पलकें झँपे
गटके हुए अफ़ीम ।

टाँगे, खच्चर, रेहड़ी
मुड़े गाँव की ओर
साँझ हुई
अब थम गया
गुड़-मण्डी का शोर ।

कहाँ बचेंगे टेण्ट में
मज़दूरी के दाम
बैठी लेकर राह में
ठर्रा
ठगिनी शाम ।

क़स्बे में जब से खुली
राजनीति की टाल
अफ़वाहों-सा
फैलता
धूल-धुएँ की जाल ।

चूल्हे-चौके की हुई
खटर-पटर अब बन्द
आँगन में
बस गूँजते
चुप्पी के ही छन्द ।

बर्फ़ सरीखी हो गई
नीचे बिछी पुआल
राम हवाले
भोर तक
इस कुनबे का हाल ।