Last modified on 9 सितम्बर 2009, at 23:04

क़ैद करता मुझको लेकिन जब गुज़र जाओ / साकि़ब लखनवी


क़ैद करता मुझको लेकिन जब गुज़र जाती बहार।
क्या बिगड़ जाता ज़रा-सी देर में सैयाद का॥

चोट देकर आज़माते हो दिले-आशिक़ का सब्र।
काम शीशे से नहीं लेता कोई फ़ौलाद का॥