Last modified on 12 जून 2010, at 00:01

कालीबंगा: कुछ चित्र-20 / ओम पुरोहित ‘कागद’

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 12 जून 2010 का अवतरण ()

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह
ऊँचा ढेर
मिट्टी का
केवल मिट्टी नहीं
दीवार है साळ की

दीवार में छेद
बेवज़ह नहीं है

इसमें थी खूँटी
काठ की

जिस पर
खेत से लौटकर
टांगा था कुरता
घर के बुजुर्ग ने

और
आराम के लिए
बंद की थी आँख
जो फ़िर नहीं खुली.


राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा