भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कालीबंगा: कुछ चित्र-21 / ओम पुरोहित ‘कागद’

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 12 जून 2010 का अवतरण ()

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कौन कहता है
इसे कीड़ीनगरा

चाहे
चींटियाँ आएँ-जाएँ
घूमे
बिल दर बिल

प्रत्यक्ष है
मिट्टी बनी बाँसुरी
बाँसुरी के छिद्रों में
घूमती है चींटियाँ

सुनती है
धीमी रागिनी
जो गूँजती है अब भी
ग्वालों के कंठों से निकलकर

कालीबंगा के
सूने थेहड़
सूनी गलियों में।


राजस्थानी से अनुवाद : मदन गोपाल लढ़ा