भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कितना बदल गया / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:49, 18 फ़रवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राहुल शिवाय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छायादार वृक्ष आँगन का
कितना बदल गया

ठूूँठ हो गईं हैं शाखायें
विहग नहीं आते
मीठे फल से ही थे केवल
सब रिश्ते-नाते

जीवन का पतझड़, जीवन का
हर सुख निगल गया

जो कल तक सावन के झूले
बाँहों में झूला
वह बचपन के किस्सों के सँग
आँगन भी भूला

सन्नाटे की गर्मी पाकर
तन-मन पिघल गया

आँखों में उत्सव का दीया
रोज जलाता है
जकड़े आँगन को जड़ से
मिट्टी सहलाता है

बंद हाथ से बालू जैसा
सबकुछ फिसल गया