Last modified on 13 मई 2008, at 07:34

कितने आसान सबके सफर हो गए / विजय वाते

कितने आसान सबके सफर हो गए ।
रेत पर नाम लिख कर अमर हो गए ।

ये जो कुर्सी मिली, क्‍या करिश्‍मा हुआ ।
अब तो दुश्‍मन भी लख्‍तेजिगर हो गए ।

सॉंप-सीढी का ये खेल भी खूब है ।
वो जो नब्‍बे थे, बिल्‍कुल सिफर हो गए ।

एक लानत, मलामत मुसीबत बला ।
तेग लकडी की थी, सौ गदर हो गए ।

सबके चेहरे पर इक सनसनी की खबर ।
जैसे अखबार वैसे शहर हो गए ।

ये शिकायत जहाजों की है आजकल ।
उथले तालाब भी अब बहर हो गए