Last modified on 15 अक्टूबर 2007, at 11:49

कितने महिलोचित ढंग से / ओसिप मंदेलश्ताम

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  कितने महिलोचित ढंग से

कितने महिलोचित ढंग से

चांदी दमक रही है

रजतपर्व हो जैसे

ऎसे झलक रही है


तेज़ाब से लड़ी वह

मिलावट से भिड़ी वह

चुपचाप की गई वो

कारीगरी चमक रही है


लोहे के हल की

आभा झमक रही है

गायक के स्वरों में

अग्नि भभक रही है


(रचनाकाल : जनवरी 1937 (?))