प्रेम में
सिर्फ़ फूल मत देना
देना किताबें भी
किताबें जिनके बीच
रखा जा सके सुरक्षित
सूखते फूल को
किताबें सिर्फ़
फूल नहीं बचातीं
खो जाने से
वे बचा लेती हैं
प्रेम की
विस्मृति भी
प्रेम में
सिर्फ़ फूल मत देना
देना किताबें भी
किताबें जिनके बीच
रखा जा सके सुरक्षित
सूखते फूल को
किताबें सिर्फ़
फूल नहीं बचातीं
खो जाने से
वे बचा लेती हैं
प्रेम की
विस्मृति भी