Last modified on 24 जुलाई 2009, at 23:43

किताबे-शौक में क्या क्या निशानियाँ रख दीं / अंजना संधीर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 24 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना भाटिया |संग्रह= }} <Poem> किताबे-शौक में क्या क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


किताबे-शौक में क्या क्या निशानियाँ रख दीं
कहीं पे फ़ूल, कहीं हमने तितलियाँ रख दीं।

कभी मिलेंगी जो तनहाइयाँ तो पढ़ लेंगे
छुपाके हमने कुछ ऐसी कहानियाँ रख दीं।

यही कि हाथ हमारे भी हो गए जख्मी
गुलों के शौक में काँटों पे उंगलियाँ रख दीं।

बताओ मरियम ओ सीता की बेटियों की कसम
ये किसने आग के शोलॊं में लड़कियाँ रख दीं।

कोई लकीर तुम्हारी तरफ़ नहीं जाती
तुम्हारे सामने हमने हथेलियाँ रख दीं।

ग़ज़ल कुछ और भी मांगे है अंजना हमसे
ये क्या कि आरिज ओ गेसू की शोखियाँ रख दीं।