Last modified on 1 अप्रैल 2020, at 20:11

किया उसने प्रेम वो बुराई हो गई / प्रदीप कुमार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:11, 1 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज फिर वह पराई हो गई
किया उसने प्रेम वह बुराई हो गई
मां जो लाड करते-करते
थकती नहीं थी रात-भर।
शाम तक जो लड़ बैठती
अपनी बेटी के लिए राम तक
बाप पढ़ता था तारीफ़ों के कशीदें
जिसके जिले भर में प्रथम आने पर,
और भाई
जिसको अपना हिस्सा बांट देती
थोड़ी भूख जताने पर
क्यूं समाज मूक बना
पाबंदी क्यूं लगी उसके खिलखिलाने पर
रिश्ते झुठला गए सभी
उसकी एक बात मनवाने पर
क्यों किसी का दिल न पसीजा
उसके जहर खाने पर
खून का रंग हरा हो गया
रिश्ते सारे बिखर गए
ममता धराशायी हो गई
जब थोड़ी जग हंसाई हो गई
आज फिर वह पराई हो गई
किया उसने प्रेम वह बुराई हो गई॥