Last modified on 27 मई 2019, at 23:57

किरदार की भी तुमने हकीकत नहीं देखी / सुनीता पाण्डेय 'सुरभि'

Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 27 मई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता पाण्डेय 'सुरभि' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किरदार की भी तुमने हकीकत नहीं देखी।
जो दिल में मेरे है वह मोहब्बत नहीं देखी॥

हिम्मत से बदल सकती हूँ क़िस्मत का लिखा मैं-
क़िस्मत ने अभी मेरी बग़ावत नहीं देखी।

अपनों के दरम्यान भी अब गैरियत—सी है-
क्या तुमने बदलती हुई फितरत नहीं देखी।

भाई ने मुझे देख के मुँह फेर लिया है-
गैरों में भी ऐसी तो अदावत नहीं देखी।

पुरखों की निशानी है हँसी ताजमहल जो-
दुनिया में कोई ऐसी इमारत नहीं देखी।

भड़का रहे हैं लोगों में नफरत की आग को-
वोटों के लिए ऐसी सियासत नहीं होती।

चढ़ कर बुलंदी पर तुम इतराने लगोगे-
अच्छा है तुमने मंजिले-शोहरत नहीं देखी।

छू सकती हूँ 'सुनीता' मैं इस आसमान को-
परवाज की तुमने मेरी ताकत नहीं देखी।