भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

किराए का कमरा / शी लिज़ी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:53, 29 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=शी लिज़ी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} Category:ची...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: शी लिज़ी  » किराए का कमरा

दस वर्ग मीटर की एक जगह है
तंग और उदास, जहाँ धूप नहीं पहुँचती
यहाँ मैं खाता हूँ, सोता हूँ,
पाखाने जाता हूँ और सोचता हूँ
खाँसता हूँ, सिरदर्द सहता हूँ,
बूढ़ा होता हूँ, बीमार पड़ता हूँ
मगर मर नहीं पाता

एक धुँधली पीली रोशनी के नीचे बैठा मैं
भावशून्य होकर देखता हूँ बेवकूफों की तरह,
हँसता हूँ
इस जगह के चक्कर काटता,
गुनगुनाता हूँ,
पढ़ता हूँ, कविताएँ लिखता हूँ

और हर बार जब मैं
खिड़की या इस जर्जर दरवाज़े से झाँकता हूँ
तो लगता है
अपने ताबूत से निकल रहा है एक मरा हुआ आदमी !

मूल चीनी भाषा से अनुवाद : सौरभ राय