भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"किसी के पास में चेहरा नहीं है / डी. एम. मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 18: पंक्ति 18:
 
भले अंधा है पर बहरा नहीं है
 
भले अंधा है पर बहरा नहीं है
  
हमें कैसे ग़ज़ल सूझे बताओ?
+
हमें कैसे ग़ज़ल सूझे बताओ
 
हमारे घर में इक दाना नहीं है
 
हमारे घर में इक दाना नहीं है
  

14:56, 16 नवम्बर 2020 के समय का अवतरण

किसी के पास में चेहरा नहीं है
किसी के पास आईना नहीं है

हमारा घर खुला रहता हमेशा
हमारे घर में दरवाजा नहीं है

चले आओ यहां बेख़ौफ़ होकर
यहां बिल्कुल भी अंधियारा नहीं है

मगर राजा वही है ध्यान रखना
भले अंधा है पर बहरा नहीं है

हमें कैसे ग़ज़ल सूझे बताओ
हमारे घर में इक दाना नहीं है

मुकम्मल आदमी मैं बन न पाया
मुझे इसका भी पछतावा नहीं है

मगर कैसे यकीं से कह रहे हो
समंदर है तो वो प्यासा नहीं है