Last modified on 23 जुलाई 2019, at 04:11

किस किस से मूँ लड़ाइए, भगती के काल में / मृत्युंजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:11, 23 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृत्युंजय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किस-किस से मूँ लड़ाइए, भगती के काल में ।
लाइन लगाए खीस काढ़े रहिए हाल में ।

जो बोलोगे फरमाएँगे बकता है कैसा कुफ़्र,
जाबा लगाए बैंक चलिए इन्तकाल में ।

भगतों की ज़िन्दगी बहुत रँगीन है इस वक़्त,
कुछ लाइनों में कट रही कुछ है बवाल में ।

हम सुर्ख़ सब्ज़ हो के चले मैकदे की ओर,
मय तक नहीं मिली, सखी ! आपातकाल में ।