कुछ इशारे वो सर-ए-बज़्म जो कर जाते हैं / शेर सिंह नाज़ 'देहलवी'
कुछ इशारे वो सर-ए-बज़्म जो कर जाते हैं
नावक-ए-नाज़ कलेजे में उतर जाते हैं
अहल-ए-दिल राह-ए-अदम से भी गुज़र जाते हैं
नाम-लेवा तिरे बे-ख़ौफ़-ओ-ख़तर जाते हैं
सफ़र-ए-ज़ीस्त हुआ ख़त्म न सोचा लेकिन
हम को जाना है कहाँ और किधर जाते हैं
निगह-ए-लुत्फ़ में है उक़दा-कुशाई मुज़मर
काम बिगड़े हुए बंदों के सँवर जाते हैं
क़ाबिल-ए-दीद है महशर में ख़जालत उन की
दो क़दम चलते हैं रूकते हैं ठहर जाते हैं
ख़ूब बद-नाम किया अपनी सियह-कारी ने
उँगलियाँ उठती हैं महशर में जिधर जाते हैं
आँख खुल जाती है चौंक उठते हैं सोने वाले
वो दबे पाँव जो तुर्बत से गुज़र जाते हैं
चारागर हाजत-ए-मरहम नहीं उन को असलन
ज़ख़्म-ए-दिल लज़्ज़त-ए-ईसार से भर जाते हैं
आह-ए-सोज़ाँ से जो निकले थे सितारे शब-ए-ग़म
बन के तारे वही गर्दूं पे बिखर जाते हैं
आज तक लौट कर आया न जहाँ से कोई
हम-सफ़ीरान-ए-जहाँ हम भी उधर जाते हैं
बहर-ए-ग़म में वही फँसते हैं जो होते हैं गिराँ
जो सुबुक होते हैं वो पार उतर जाते हैं
कुश्त-ए-नाज़ तिरा क्यूँ न ज़मीं पर लोटे
दाग़-ए-दिल जितने हैं इस तरह वो भर जाते हैं