Last modified on 22 अप्रैल 2019, at 18:08

कुछ तो आता मेरी बातों का जवाब / शकेब जलाली

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:08, 22 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शकेब जलाली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कुछ तो आता मेरी बातों का जवाब
ये कुआँ और जो गहरा होता।

न बिखरता फ़िज़ा में नग़मा
सीन-ए-नै में तड़पता होता ।

और कुछ दूर तो चलते मेरे साथ
और इक मोड़ तो काटा होता ।

थी मुक़द्दर में ख़िजाँ ही तो शकेब
मैं किसी दश्त में महका होता ।