Last modified on 25 दिसम्बर 2019, at 19:03

कुछ भी तू कर ले यार पैसे से / हरि फ़ैज़ाबादी

कुछ भी तू कर ले यार पैसे से
गै़र मुमकिन है प्यार पैसे से

फिर गया है दिमाग़ क्या तेरा
चाहता है बहार पैसे से

शुक्र है उसकी लाखों की दुनिया
बच गयी मेरे चार पैसे से

जुर्म मिट्टी का क्यों कहा जाये
बिक गया जब कुम्हार पैसे से

कौन समझाये इन ग़रीबों को
बोलता है अनार पैसे से

मत करो मेरी उनसे तुलना जो
सिर्फ़ हैं शानदार पैसे से

साफ़ रखना हिसाब रिश्तों में
वरना होगी दरार पैसे से