भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ भी तू कर ले यार पैसे से / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ भी तू कर ले यार पैसे से
गै़र मुमकिन है प्यार पैसे से

फिर गया है दिमाग़ क्या तेरा
चाहता है बहार पैसे से

शुक्र है उसकी लाखों की दुनिया
बच गयी मेरे चार पैसे से

जुर्म मिट्टी का क्यों कहा जाये
बिक गया जब कुम्हार पैसे से

कौन समझाये इन ग़रीबों को
बोलता है अनार पैसे से

मत करो मेरी उनसे तुलना जो
सिर्फ़ हैं शानदार पैसे से

साफ़ रखना हिसाब रिश्तों में
वरना होगी दरार पैसे से