भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ भी तो नहीं / अल-सादिक अल-रादी / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पढ़ना शुरू करने से पहले
क़लम को नीचे रख
स्याही पर ध्यान दो
कैसे शामिल कर लेती है
अपने भीतर वह इस बहाव को?

आँखें सँकुचित कर
दूर क्षितिज की ओर देखते हुए
दृष्टि के विस्तार और हाथों के छल को जानो
फिर मुझे या किसी दूसरे को भी दोष मत देना

भले ही पढ़ने से पहले
या लहू को समझने से पहले
चल निकलो तुम
मृत्यु के नज़दीक

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विपिन चौधरी