भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ हर-भरे नज़ारे आँखों मे भर कर लाना / शमशाद इलाही अंसारी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:55, 21 अगस्त 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} Category: कविता <poem> कुछ ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ हरे-भरे नज़ारे आँखों मे भर कर लाना,
धूप में जल चुका हूँ मैं, कोई साया लेकर आना।

इस अजनबी शहर में किसको कहूँ मैं अपना,
मेरे दोस्तों की तस्वीरें तुम साथ लेकर आना।

ये दुनिया जो चल रही है कहीं आगे कहीं पीछे,
नफ़रत हो ख़त्म इससे वो फ़लसफ़ा लेकर आना।

जीने की आरज़ू में, मै हर रोज़ मर रहा हूँ,
मैं मर सकूँ सुकूँ से वो दवा लेकर आना।

सब ने सुना वही जो "शम्स" ने कहा ही नहीं,
जो समझा सके उन्हें तुम वो समझ लेकर आना।


रचनाकाल : 26.11.2002