भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुलगोत्र / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:12, 15 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर मंडलोई |संग्रह=मगर एक आवाज / लीलाधर मंडलो…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भलमनसाहत में कोई खोट थी
नगर में अब कम लोग दुआ सलाम में हैं
उम्‍दा अखलाक से लोग संदेह में
अभिशाप में शामिल हुआ कुलगोत्र

साथ न देना उनका मंहगा पड़ा
उनके पास वे तमाम संसाधन थे
बदौलत जिनकी वे हो सकते थे रक्षा कवच
हर जगह उनके आदमी थे काबिज

रोजनामचे से लेकर उस जगह
जहां एक मूर्ति आंखों में पट्टी बांधे
सदियों से तराजू संभालने की नौकरी बचाए
देखने के अधिकार से वंचित खड़ी

साये में बैठे लोग तक परहेज में आंखें खोलने को
सिर्फ सुने या जुटाए गए सबूतों पर
भरोसा करते बिनभरोसे के लोग

कोई नहीं जान पाएगा इस दफा फिर
हत्‍यारा बाइज्‍जत बरी हुआ