Last modified on 13 अक्टूबर 2007, at 01:22

केवल एक बात थी / कीर्ति चौधरी

केवल एक बात थी

कितनी आवृत्ति

विविध रूप में करके तुमसे कही


फिर भी हर क्षण

कह लेने के बाद

कहीं कुछ रह जाने की पीड़ा बहुत सही


उमग-उमग भावों की

सरिता यों अनचाहे

शब्द-कूल से परे सदा ही बही


सागर मेरे ! फिर भी

इसकी सीमा-परिणति

सदा तुम्हीं ने भुज भर गही, गही ।