Last modified on 7 नवम्बर 2023, at 23:52

कैसा युग निर्माण हुआ / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:52, 7 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कैसा युग निर्माण हुआ है।
रोना ही मुस्कान हुआ है।

जिनको भी तरजीह दिया वो,
उनसे ही परिशान हुआ है।

भोला-भाला लगनेवाला,
झंझट का सामान हुआ है।

दुःख में रोज़ बुलाने वाला,
सुख में वह अनजान हुआ है।

रुतबा देख के मेरा साथी,
कोयला का वह खान हुआ है।

बिन बोले बिन सुने ज़माना,
शक़ पर तीर कमान हुआ है।

मिलना था उस वक़्त कहाँ था,
अब ‘प्रभात’ प्रस्थान हुआ है।